राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, कहा महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें अनलॉक

Congress Rahul Gandhi and Digvijay Singh
image source - google

देश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको लेकर अब कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में तो डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए।

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनावायरस और पेट्रोल डीजल की कीमतों को अनब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही एक ग्राफ भी राहुल गांधी ने शेयर किया। जिसमें पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और कोरोना के बढ़ते मरीजों को दिखाया गया है। इसमें लिखा है कि सिर्फ कोरोना के मामले ही नहीं बढ़ रहे बल्कि पेट्रोल डीजल के भी दाम बढ़ रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा आपदा में अवसर

वहीं दिग्विजय सिंह ने नेताओं के साथ साइकिल मार्च निकाला और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब जनता कोरोना संकट से जनता परेशान है, महंगाई बढ़ती जा रही है, लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18 दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जैसा कि मोदी जी कहते हैं आपदा में अफसर। पीएम मोदी के लिए कोरोना आपदा में पैसे कमाने का अवसर है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 5 =