गृह मंत्री ने किया सवाल तो कांग्रेस ने किया वॉकआउट

spg
image source - google

आज बुधवार को लोकसभा में एसपीजी को लेकर बहस हुई, जिसमे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा की ​​’हम पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह के भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो जिंदगियां दी हैं।’ जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की ‘एक तस्वीर को चित्रित किया जा रहा है। जिसमे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है की सरकार को गाँधी परिवार की सुरक्षा के बारे में चिंता नहीं है। इस लिए उनकी सुरक्षा वापस ले ली गयी। खतरे के आकलन के आधार पर गाँधी परिवार की सुरक्षा को वापस नहीं लिया गया है बल्कि बदला गया है।’ बता दे एसपीजी को हटाकर गाँधी परिवार को Z-प्लस सुरक्षा दी गयी है। जिसमे सीआरपीएफ के जवान है।

सीएम योगी की सुरक्षा और बढ़ाई गई

आगे अमित शाह ने कहा की ‘गाँधी परिवार के सदस्य बिना बताये (एसपीजी कवर के बिना) कई बार यात्राओं पर गए है और यह लगभग 600 बार हुआ हैं। क्या राज छिपे थे? जो वो जो वो बिना बताये गए।’ आगे गृहमंत्री ने कहा की जब चन्द्रशेखर जी की सुरक्षा ले ली गयी तब कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता कुछ नहीं बोला, जब नरसिम्हा राव और आईके गुजराल की सुरक्षा चली गयी तब कोई कुछ नहीं बोला। चिंता किसकी है देश के नेतृत्व की या एक परिवार की?’ बता दें की इसी बीच कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

About Author