सीएम योगी द्वारा गोरखनाथ मंदिर में लगाया गया जनता दरबार

google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों की फ़रियाद सुनी। मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए जनता दरबार में दूर दूर से फ़रियादी आये हुए थे। जनता के सभी लोगों की फ़रियाद सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जनता ने लगाई गुहार आरक्षण हटाओ,देश बचाओ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को गोरखपुर के दौरे का दूसरा दिन था। गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी सभागार में फिक्की व गीडा की तरफ से संयुक्त रूप से उद्यमी सम्मेलन ‘पूर्वांचल में उद्योग विकास की संभावनाएं’ आयोजित किया गया था। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रदेश कि पूर्व सरकारों में गुंडों और माफियाओं का आतंक फैला हुआ था और उन्होंने यहाँ के उधोगपतियों तथा व्यापारियों का जीना मुश्किल कर रखा था। हमारी सरकार ने गुंडों और माफियाओं का आतंक ख़त्म करके लोगों के लिए कारोबार का माहौल बनाया है।

About Author