तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर योगी आदित्यनाथ ने दिया भाषण

CM Yogi press conference on completion of three-year term
google

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लोगों को सम्बोधित किया। भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार के तीन साल पूरा करने का जश्न मना रही है। मुख्यमंत्री योगी बीजेपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था व केंद्रीय संगठन की तारीफ करते हुए तीन साल के कार्यकाल को सबसे बेहतर बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश ने कीर्तिमान स्थापित किया है।

Corona Virus :-एक्शन में आये CM योगी आदित्यनाथ, बैठक में दिए ये निर्देश….

मुख्यमंत्री योगी ने सरश 2019 में आयोजित हुए प्रयागराज कुंभ व प्रवासी दिवस की जानकारी दिया। उन्होंने लोकसभा का सामान्य निर्वाचन तथा चुनाव के संपन्न होने की उप्लब्धियों को गिनाया। साथ ही 68 साल के बाद उत्तर प्रदेश दिवस, इन्वेस्टर सम्मिट, वैन डिस्ट्रिक वैन प्रोडक्ट, एयर ट्रांसपोर्ट, फॉर लेन कनेक्टिविटी, 21 फोकस सेक्टर पॉलिसी को लेकर भी अपनी उप्लब्धियों को गिनाया। प्रेस वार्ता में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाया।

Coronavirus Screening test
google

भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा यह बातें

  • बीजेपी अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर रही है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हमारा संबल बनी रही।
  • कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई थी उसको हमने दुरुस्त किया।
  • राज्य में 11 एयरपोर्ट बनने का काम हो रहा है।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर 40% काम हो चुका है और अगले साल तक हम उसको जनता के लिए खोल देंगे।
  • वर्तमान में 75 ज़िलों में बिजली की आपूर्ति दी जा रही है जबकि पहले सिर्फ 4-5 ज़िलों में ही बिजली की आपूर्ति हो रही थी।
  • उत्तर प्रदेश में आज 4 शहर मेट्रो के लिए तैयार हैं।
  • 1 करोड़ 24 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ्त में बिजली का कनेक्टव देने का काम किया व 1 लाख 67 हज़ार गावों में विधुतीकरण का काम किया।
  • प्रदेश के भीतर चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ३० लाख लोगों को आवास पहुँचाना हो, आयुष्मान बीमा योजना के ज़रिये 5 लाख लोगों को इलाज देना रहा हो या लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का काम रहा हो और चाहे वर्ष 1947 से वर्ष 2016 तक मेडिकल कालेज की संख्या रही हो, इन सभी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना था।
  • सरकार के 3 साल पूरे होने पर मै कह सकता हूँ कि आज तक प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
  • क़ानून व्यवस्था के मामले में सरकार सजग है व हमने पुलिस की बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया है जिसमे 137000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को भर्ती किया है।
  • हमें पुलिस लाइन और फायर टेंडर बनाएं।
  • प्रदेश में सरकार 14 नए मेडिकल कालेज बनाने जा रही है और एम्स अस्पताल भी बनाने की तैयारी हो रही है।
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत जिला अस्पतालों में आखरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कोशिश कर रही है।
  • उत्तर प्रदेश में ३ साल के दौरान विभिन्न इलाकों में नए कीर्तिमाम सत्यापित किये हैं। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास में नंबर वन, उज्ज्वला योजना में नंबर वन, जीवनज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि जैसी तमाम योजनाएं जो चल रही हैं देश में पहले कहीं भी इनकी गिनती नहीं होती थी। मगर आज उत्तर प्रदेश भारत में नंबर वन पर नज़र आ रहा है।
  • प्रदेश में युवा हब बने, उनको रोज़गार देने, उनको ट्रेनिंग देने, उनको शिक्षित कर के भविष्य में व्यवसाए स्थापित करने में सहायता करने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है।
  • लोक सभा का सामान्य निर्वाचन शान्ति पूर्वक हुआ।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तथा गंगा एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है और कानपुर में भी मेट्रों रेल शुरू हो रही है।
  • दिल्ली से मेरठ रैपिड ट्रेन चल रही है।
  • प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शोचालय दिया गया।
  • दशकों से लंबित योजनाएं हमारी सरकार में पूरी हो रही हैं। प्रदेश में सिचाई की योजनाएं दशकों से लंबित पड़ी हुई थीं।
  • किसानों का 36 हज़ार करोड़ रूपए क़र्ज़ माफ़ किया गया है। प्रदेश के अंदर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दाम देने का काम सरकार कर रही है और हमने भंडारण की क्षमता को बढ़ाया है।
  • पाश की मशीन को राशन की दूकान में लगाया। अगर किसी को कोटेदार से परेशानी हो तो वह दूसरे के यहाँ से राशन ले सकता है।
  • कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर राज्य में व्यापक बंदोबस्त किये गए हैं।
  • पहले की सरकार में चीनी मीलों को बंद करने का कार्य किया गया जबी पिछले 3 सालों में एक भी चीनी की मिल बंद नहीं हुई है।
  • हमारी सरकार 1 करोड़ 80 लाख बच्चों को २ यूनिफार्म, बैग, बस्ता तथा शॉक्स देने में सफल रही है।
  • अन्य क्षेत्रों के मुकाबले में जैसे उत्तर प्रदेश आगे है वैसे ही गणना उत्पादन, चीनी उत्पादन तथा एथनॉल के उत्पादन में राज्य पहले पायदान पर है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + 14 =