अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दिया श्रधांजलि

google

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का 63वां परिनिर्वाण दिवस आज शुक्रवार को है और इस मौके पर लखनऊ के अस्थिकलश परिसर में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकर महासभा परिसर में पहुंचकर भीमराम अम्बेडकर के अस्थिकलश पर पुष्पार्पण किया। इस दौरान परिसर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व स्वामी प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।

अम्बेडकर विवि में तैनात सुरक्षा गार्डों का करोड़ो का वेतन रोका गया

भारतीय संविधान के निर्माता और समाज सुधारक रहे भीमराव अम्बेडकर का 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था। दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए बाबा ने अपने पूरे जीवनकाल में प्रयास किया। उन्होंने सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद को ख़त्म करने के लिए बहुत से आंदोलन किया। भारतीय समाज को छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद ने खोखला बना दिया था। बाबा ने 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में एक औपचारिक सार्वजनिक समारोह के दौरान बौद्ध धर्म अपना लिया था।

About Author