सीएम योगी: खादी उत्पादों को बढ़ावा मिलने से भारत विश्वशक्ति बन कर उभरेगा

लखनऊ में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित हुए खादी महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केवल 1 वर्ष में MSME के माध्यम से 25 हजार रोजगार दे सकते हैं। खादी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट माटी कला बोर्ड के जरिए जिसको बढ़ाने के लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है। खादी को बढ़ावा देने के लिए 1 अक्टूबर से खादी प्रोडक्ट में 5% की छूट दी है।

यातायात सप्ताह पर सीएम योगी ने दिया संदेश

खादी बोर्ड द्वारा 10 स्थानों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। खादी शो को लेकर अब फैशन शो होने जा रहा है। इससे खादी को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। कंबल की 6 फैक्ट्रियां थी जोकि बन्द चल रही थी। यह तो गनीमत रही कि पिछली सरकारों ने इन्हें बेचा नहीं और हमने 5 से 6 फैक्ट्रियां शुरू करायी ।हर मंडल स्तर पर एक एक केंद्र स्थापित करके तो खादी को जन-जन तक पहुंचाने में बहुत मदद मिल सकती है। गांधीजी के खादी के प्रति सपने से अपने आप को जोड़ लिया जाए तो विश्व महाशक्ति के रूप में देश खड़ा हो सकता है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के साथ खादी मंत्री एसएन सिंह व प्रमुख सचिव MSME नवनीत सहगल मौजूद रहे।

About Author