रिश्वत लेते हुए पंचायत विभाग का बाबू गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले के विकास भवन में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार किया। ACO एसपी राजीव मल्होत्रा ने इस घटना की पुष्टि की है। जिसपर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रहे है।

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सचिव पर 20,000 घूस मांगने का आरोप

मामला बरेली जिले के नौरंगपुर पंचायत क्षेत्र का है। जहाँ ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए विकास कार्यों की डीपीआरओ द्वारा जांच चल रही है। इसी जांच को निस्तारित कराये जाने के एवज़ में बाबू ने पीड़ित से 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार किया है।

About Author