चेयरमैन प्रतिनिधि की मौजूदगी में चला शहर के कई वार्डों में सफाई अभियान

इटावा:। जिला अधिकारी के निर्देशानुसार संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के अन्तर्गत शहर में जलभराव वाले वार्डों में चेयरमैन नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि फुरकान अहमद की मौजूदगी में सफाई कर्मियों की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

जानकारी के मुताबिक शांती कॉलोनी, प्रभु अड्डा और भगवान अड्डा में संचारी रोगो, मच्छर जनित रोगो की रोकथाम के लिये जलभराव वाले वार्डो में अभियान चलाकर 75 सफाई कर्मचारी द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही वार्डों में सेनेटाइजेशन, फोगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया। विशेष सफाई अभियान की वार्डों की जनता ने सराहना की।

चेयरमैन नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने वार्ड के लोगों से समस्याएं पूछी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद जगजीवन राम, वार्ड सभासद उमेश यादव, सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, विशाल मिश्रा एवं समस्त सफाई नायक मौजूद रहे।

इसी क्रम में राम नगर, विजय नगर, पचावली रोड, ख्यालीराम वाटिका और शिवा कॉलोनी में संचारी रोगो, मच्छर जनित रोगो की रोकथाम के लिये जलभराव वाले वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई, सेनेटाइजेशन, फोगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी जगजीवन राम ने रामनगर वार्ड में जो तालाब पानी से भरे पड़े है उनका मौके पर जाकर निरीक्षण कर तत्काल पम्प सेट लगवाकर पानी निकलवाने की व्यवस्था वार्ड वासियों को मुहैया कराई।

इस मौके पर वार्ड सभासद अमित पवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी जे. के. तिवारी, सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, विशाल मिश्रा एवं समस्त सफाई नायक मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-चंचल दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 20 =