सीजेआई गोगोई ने अगले सीजेआई के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र

सीजेआई रंजन गोगोई ने अगले सीजेआई के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में सीजेआई रंजन गोगोई ने मुख्य न्यायाधीश बनाने के लिए एसए बोबडे के नाम की सिफारिश की है। बता दें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई अगले महीने 17 नवम्बर को रिटायर हो रहे है। जिसके बाद भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाया जायेगा। सीजेआई गोगोई की सिफारिस के बाद एसए बोबडे भारत के मुख्य न्यायाधीश हो सकते है।

रंजन गोगोई ने अयोध्या फैसले के कारण विदेश यात्रा रद्द की

कौन है जस्टिस शरद अवरिंद बोबडे

एसए बोबडे का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को हुआ था। जस्टिस शरद अवरिंद बोबडे ने महाराष्ट्र बार काउंसिल में 1978 में शामिल हुए। इन्होने अपनी लॉ की प्रैक्टिस बॉम्बे हाईकोर्ट नागपुर बेंच में की। एसए बोबडे 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के पद पर आसीन हुए और कुछ समय बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए। जस्टिस शरद अवरिंद बोबडे को 2013 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था और अब सीजेआई रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद एसए बोबडे मुख्य न्यायाधीशहो सकते है। अभी जस्टिस शरद अवरिंद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

About Author