जाने चीन में कोरोना वायरस की वजह,6 दिन में बनेगा अस्पताल

korona virus

चीन में इस समय कोरोना वायरस का आतंक है और अभी तक चीन के वुहान शहर में 80 लोग मारे जा चुके है व 2000 इस खतरनाक वायरस से प्रभावित है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और हॉस्पिटलों में जगह व दवाईंया कम पड़ रही है। इसी बीच खबर आयी है की चीन कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए एक अस्पताल बनाने जा रहा है और इसका निर्माण सिर्फ 6 दिन में हो जायेगा और इस अस्पताल में 1000 लोगों का इलाज किया जा सकेगा। चीन मिडिया के अनुसार इसका निर्माण 3 फ़रवरी को पूरा हो जायेगा। बता दें इससे पहले चीन ने 2003 में भी एक अस्पताल को 7 दिन में बनाया था, तब चीन में सार्स वायरस फैला था।

वायरस आया कहाँ से

चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा खुलासा किया है और ये चौकाने वाला भी है। वैज्ञानिको के अनुसार कोरोना वायरस वुहान में चीन के लोगों में सांप और चमगादड़ खाने की वजह से आया है। चीन के वुहान में लोग ये ज्यादा खाते है और इसकी बिक्री भी खूब होती है और दूसरी वजह जो वैज्ञानिकों ने बताई है, वो प्रयोगशाला से वायरस का रिसाव होना हो सकता है। बता दें चीन में शायद ही कोई ऐसा जानवर या जीव जंतु हो जो न खाया जाता हो। चीन में कॉकरोच,सांप,छिपकली आदि सब खाया जाता है। अब जब ये खबर सामने आयी है की चमगादड़ और सांप खाने की वजह से कोरोना वायरस आया है तो वहां के लोगो ने इसे खाना बंद कर दिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 + twenty =