अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी का भाषण 

Urban Mobility Program
google

राजधानी लखनऊ में हो रहे अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशहित से जुड़े कार्यों को सराहाते हुए मोदी के आने से देख की उपलब्धियाँ भी गिनाई। इसके बाद योगी ने कानपुर की मेट्रो और आगरा में भी कार्य की शुरुआत को लेकर भी जानकारी दी।

अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम –

अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम में होने वाली कॉन्फ्रेंस में वीआर व होलोग्राफिक प्रोजेक्शन के जरिए देश के पहले आरआरटीएस परियोजना को जानने का मौका मिलेगा। इस तीन दिवसीय सम्मलेन में सह प्रदर्शनी आगंतुकों को एक विशिष्ट अनुभव भी मिलेगा जिसके साथ ही आरआरटीएस पूरा होने के बाद हाई स्पीड रीजनल रेल की सुविधा वाला देश का पहला राज्य भी बन जायेगा उत्तर प्रदेश।

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में ये कहा की –

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़े स्तर पर आबादी को ठोस कार्य की नींव रखी
  • हमारे देश मे 52 अर्बन बॉडीज है जिसमे 23 फीसदी आबादी यहाँ रहती है
  • प्रदेश के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम हो रहा है
  • साथ ही 7 और शहरों के लिए कार्य योजना बन रही है
  • जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, दिल्ली मेट्रो की नींव रखी, और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमे तेजी आई
  • आम जन के मन मे इसके प्रति विश्वास जगा है
  • एनसीआर का जो हमारा रीजन है, जहाँ पर स्मॉग का खतरा दिखाई दे रहा है, सांस की परेशानी दिखाई दे रही है व्यक्ति के रहने लायक शहरों की ओर पहल करता है, यह कांफ्रेंस किसी निष्कर्ष पर पहुँच कर निर्णय करेगी
  • लखनऊ का जो मेट्रो है जिसका उत्तर दक्षिण कॉरिडोर रिकार्ड समय मे पूरा हुआ है

 

About Author