मुख्यमंत्री कल करेंगे आपात सेवा 112 का शुभारंभ

  • फोटोग्राफर और संवाददाता को कवरेज करने के लिए बुलाया गया
  • दुनिया के कई हिस्सों में चल रही है आपातकालीन 112 नंबर सेवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकीकृत आपात सेवा 112 का शनिवार 26 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल ‘सवेरा‘ का भी शुभारंभ किया जाएगा। शुभारंभ के कार्यक्रम का आयोजन शहीद पथ गोमतीनगर के UP 100 भवन में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।

मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक ने पत्र द्वारा यह जानकारी दिया साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रनिक्स मीडिया से अनुरोध किया कि “इस कार्यक्रम की कवरेज कराने के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे फोटोग्राफर और संवाददाता को भिजवाने की कृपा करें”।

पत्रकारों ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

एकीकृत आपात सेवा 112 के चालु होने के बाद डायल 100 नंबर बंद हो जाएगी। पुलिस को बुलाने के लिए अब लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। हालांकि दिल्ली में 112 नंबर सेवा पहले से ही लागू है। दुनिया के कई हिस्सों में आपातकालीन 112 नंबर सेवा चल रही है।

About Author