कश्मीरी छात्रों पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कश्मीर के छात्रों पर बहुत मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 28 सितंबर को कश्मीरी छात्रों से मुलाक़ात किया था, जिसके बाद उन्होंने इन छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फीस का इंतज़ाम करने की बात कही। योगी सरकार ने कश्मीरी छात्रों की सहायता के लिए डीएम, एसपी, एडीएम, शिक्षा विभाग तथा अल्पसंख्यक विभाग के अफ़सरो को मिलाकर कमेटी बनाने का हुक्म दे दिया है।

सीएम योगी ने लखनऊ में की 40 कश्मीरी छात्र छात्राओं से मुलाकात

मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे लगभग 70 कश्मीरी छात्र तथा छात्राओं से पिछले महीने मुलाक़ात किया था। इस मुलाक़ात में मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के बारे में छात्रों से बात करते हुए कहा था कि “वास्तव में लोकतंत्र का मतलब क्या है। हमारे जीवन में खुशहाली तभी आयेगी, जब विकास होगा। हम खुद किस तरह विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनें, उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है”। साथ ही उन्होंने कहा था कि “अगर कश्मीरी छात्रों की छात्रवृत्ति और उनकी फीस को लेकर कोई भी दिक्कत आती है तो राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करेगी’।

About Author