केंद्र सरकार ने बदल दिया प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम

Central Government changed the name of Pravasi Bharatiya Kendra to Sushma Swaraj Bhavan
google

केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदल दिया है। अब इस केंद्र का नाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम से जाना जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बताया ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमूल्य योगदान दिया है जिसके लिए दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम सुषमा स्वराज भवन रखा गया है। इसके अलावा दिल्ली के विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस करने का फैसला लिया गया है।

सुषमा स्वराज का 14 फरवरी को 68वां जन्मदिवस है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। भारत के वर्तमान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि “खुशी है कि सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र को सुषमा स्वराज भवन और विदेशी सेवा संस्थान का नाम सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस के रूप में बदलने का फैसला किया है”। इसी ट्वीट में उन्होंने आगे कहा है कि “एक महान सार्वजनिक शख्सियत को उचित श्रद्धांजलि जो हमें प्रेरित करती रहे”।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि “हम सब श्रीमती सुषमा स्वराज को याद करते हैं, जो कल 68 वर्ष की हो जाएंगी। मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) परिवार उन्हें विशेष रूप से याद करता है”। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भी पिछले ही महीने अंबाला शहर के बस अड्डे का नाम बदलकर सुषमा स्वराज के नाम पर रखने का एलान किया था।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सम्बन्ध में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए तैयार किये गए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब बस अड्डे का नाम उनकी जयंती के अवसर पर परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज ने अपने जीवन के शुरुआती साल अंबाला में गुज़ारे थे और हाल ही में केंद्र सरकार ने भी उनको पद्मविभूषण सम्मान से पुरस्कृत किया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − five =