CAB: रक्षा मंत्री ने बताया,किन लोगों को दी जाएगी नागरिकता

cab pass
image source - google

लोक सभा में CAB यानि Citizenship Amendment Bill पास हो गया है। अब आज इसे राज्य सभा में पेश किया जायेगा। यहाँ से पास होने के बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा। नागरिकता संशोधन विधेयक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले ‘पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी इस्लामिक देश हैं। जिन लोगों को वहां धर्म के आधार पर सताया गया है वो भारत आये है और नागरिकता संशोधन विधेयक CAB ऐसे लोगों को ही नागरिकता देगा’। मालूम हो की CAB बिल में भी इन्ही 3 देशों को रखा गया है। तीनो पड़ोसी देशों से धार्मिक प्रताड़ना झेलने के बाद भारत आये सिख,हिन्दू,बौद्ध,इसाई,पारसी,जैन को भारतीय नागरिकता दी जाएगी । क्योंकि इस्लामिक देशों में इस्लाम के अनुयायियों को धार्मिक प्रताड़ना झेलनी नहीं पड़ती,इसलिए इस बिल में उनको शामिल नहीं किया गया है। लोक सभा में CAB भारी बहुमत 311 से पास हो गया पर अब देखना यह होगा कि राज्य सभा में इस बिल के पक्ष में कितने वोट रहेंगे।

सीएम ममता बोली CAB से डरे नहीं,हम तुम्हारे साथ

About Author