CAA के विरोध में रेलवे संपत्ति का करोड़ो का नुकसान, प्रदर्शनकारियों की संपत्ति बेच कर होगी भरपाई

railway
image source - google

CAA (Citizen Amendment Act) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुब्लिक प्रॉपर्टी और रेलवे की प्रॉपर्टी का बहुत नुकसान किया है। प्रदर्शनकारियों ने मार्गो पर वाहनों को फूका और रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की और आग लगायी। इसकी वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। नागरिकता कानून (CAA) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भारतीय रेलवे की 88 करोड़ की संपत्ति का नुकसान किया है। पूर्वी रेलवे ज़ोन में 72 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त, दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन में 13 करोड़ रुपये की संपत्ति और नॉर्थईस्ट फ्रंटियर ज़ोन में 3 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त की गयी है।

लोक सभा में CAB पास,शाह के सामने राज्य सभा में चुनौती

प्रदर्शनकारियों की संपत्ति नीलाम कराकर सरकार करेगी भरपाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है ‘विरोध के नाम पर हिंसा, ये उपद्रवी और अराजक तत्वों के द्वारा विपक्षी दलों के संरक्षण में की गयी शरारत है। यूपी के लखनऊ,संभल में जिस तरह वाहनों को तोडा गया और आग लगाकर आगजनी करने का प्रयास हुआ है। इस तरह की उपद्रवी गतिविधियों को बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जायेगा। उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है। उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुँचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें’।

About Author