कॉंग्रेस नेता का वीडियो आया सामने,पेट्रोल-डीजल तैयार रखने को कहा

congress leader pradeep
image source - google

देश के कई राज्यों में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए। जिनमे पुलिस से लेकर आम लोग तक घायल हुए और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ। वहीँ कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवा दी इस प्रदर्शन के दौरान और कांग्रेस उनको शहीद का दर्जा देने की मांग कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के एक नेता प्रदीप का वीडियो सामने आया है। जिसमे वो आगजनी करने के लिए पेट्रोल-डीजल तैयार रखने को कह रहा है और आदेश मिलने तक रुकने को कहा है। यानि जब ऊपर से आदेश आएगा तो प्रदर्शनकारी पेट्रोल-डीजल से वाहनों आदि में आग लगाए और हिंसा फैलाये। ये वीडियो उड़ीसा का है, जिसमे कांग्रेस नेता प्रदीप मांझी अपने कार्यकर्ताओं को हिंसक प्रदर्शन करने को कह रहा है। इस वीडियो को बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने पोस्ट किया था, बाद में शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

राहुल गाँधी: पहले दुनिया कहती थी भारत-चीन एक ही गति से आगे बढ़ रहे पर अब..

कांग्रेस का कहना है की प्रदर्शन करना लोक तांत्रिक अधिकार है। लेकिन हिंसक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। मगर इस वीडियो से साफ हो गया है की उड़ीसा में कांग्रेस के नेता ही हिंसा करने के लिए कह रहे है। अब सवाल ये भी उठता है की उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जहाँ भी CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ है, क्या उसके पीछे भी कांग्रेस का हाथ था? कांग्रेस के लिए इस सवाल का जवाब देना मुश्किल होगा पर देश अब जानना चाहता है की अहिंसा के पुजारी हिंसा करने के लिए क्यों कह रहे है।

About Author