फिर शुरू बरौली से बस का संचालन, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

Bus service
google
  • परिवहन निगम ने पहले भी कई बार बरौली से कानपुर (वाया लखनऊ) के लिए चलाया है बस
  • बरौली से मुख्यालय जाने के लिए उमरी तक 7 किमी. की दूरी पैदल चलने को ग्रामीण थे मजबूर
  • शेष दूरी को डग्गामार वाहन से तय करना पड़ता था जो वसूलते थे मनमाना किराया

उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा में थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज के बरौली गाँव पर परिवहन विभाग के अधिकारी फिर से एक बार मेहरबान हो गए हैं। बरौली ग्राम सभा से परिवहन निगम की बस का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है जिससे बरौली गाँव के लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। परिवहन निगम ने वैसे तो बहुत बार विभाग की बस को बरौली से गोण्डा तथा बरौली से कानपुर (बाराबंकी, लखनऊ तथा उन्नाव होते हुए) के लिए चलाया है लेकिन बस के संचालन को कुछ के दिनों बाद बंद कर दिया जाता था।

परिवहन निगम मुख्यालय में हुआ सोशल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

बरौली गाँव से गोण्डा का मुख्यालय 40 किमी. दूर है और गाँव के लोगों को मुख्यालय तक जाने के लिये 40 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी। इसके लिए गाँव के लोग बरौली से उमरी तक 7 किमी. की दूरी पैदल तय करने के लिए मजबूर थे। इसके बाद उमरी से गोण्डा के मुख्यालय तक बची हुई दूरी को डग्गामार वाहन से तय करना पड़ता था। यह डग्गामार वाहन ग्रामीण वासियों से मनमाना किराया वसूल करते थे। इस बार अब परिवहन विभाग कितने दिनों तक बस की सेवा दे पाएगा, यह देखना है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − 1 =