बसपा सुप्रीमो ‘मायावती’ ने ‘लालजी टंडन’ के निधन पर जताया गहरा शोक कहा…

BSP supremo 'Mayawati'
Google

उत्तरप्रदेश:। उत्तरप्रदेश की राजनीति में कई अहम प्रयोगों में अपना योगदान देने वाले Lalji Tandon अब नहीं रहे। करीब 90 के दशक में प्रदेश में बीजेपी और बसपा की गठबंधन सरकार बनाने में भी उनका अहम योगदान माना जाता है। इसके बाद लालजी 1996 से 2009 तक लगातार 3 बार चुनाव जीते और विधानसभा पहुंचे।

आपको बता दें की बसपा सुप्रीमो ‘मायावती’ उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानती थीं और राखी भी बांधा करती थीं।

लालजी टंडन के निधन पर मायावती ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की,”मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − twelve =