सीमा सड़क संगठन प्रमुख ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, सीमा पर सड़क निर्माण को लेकर दी अहम जानकारी

atal tunnel
image source - google

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में एक बैठक की जिसमें सीमा सड़क संगठन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हरपाल सिंह ने रक्षा मंत्री को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (LOC) पर चल रही सड़क निर्माण परियोजना की जानकारी दी।

मालूम हो चीन ने सीमा पर बन रही इसी सड़क पर अपनी आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर दोनों देशों के बीच इतना तनाव बढ़ा। कोर कमांडर लेवल की बैठक में भारत ने साफ तौर पर कह दिया था कि सड़क निर्माण का कार्य नहीं रुकेगा और चीनी सैनिकों को पीछे हटना होगा।

बता दें भारतीय सैनिक पाकिस्तान और चीन सीमा पर लगातार निगरानी करते हैं। इसके लिए वे कुछ मार्ग वाहनों से तय करते हैं तो उससे ज्यादा मार्ग पैदल। क्योंकि सीमा पर कई ऐसी जगह है। जहां पर कोई वाहन नहीं आ जा सकते, सिवाय हेलीकॉप्टर के। इसलिए सड़क निर्माण का कार्य जरूरी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 5 =