Rishi Kapoor ने कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान के प्रति जताई चिंता

Rishi Kapoor
google

कोरोना वायरस ने लगातार अपना कहर मचा रखा है। इसी के चलते अभिनेता Rishi Kapoor ने पाकिस्तान में फैले कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान के नागरिकों के प्रति चिंता व्यक्त की है। दरअसल Rishi Kapoor ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए चिंता व्यक्त करते ट्वीट कहा की पूरे सम्मान के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अपने देश को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह देनी चाहिए। पाकिस्तान के लोग भी हमें प्रिय हैं। एक समय हम एक थे। हम भी चिंतित हैं। यह एक वैश्विक संकट है। कोई इगो की बात नहीं। हमें तुम लोगों से प्यार है। मानवता जिंदाबाद!’

Rishi Kapoor के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी गायक शफ़क़त अमानत अली ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट के साथ ट्वीट का जवाब दिया, ‘आपकी प्यारी इच्छाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको बहुत प्यार और सम्मान। आप सही हैं, हम सब इसमें एक साथ हैं और यह देशों के बारे में नहीं है, बल्कि मानवता के बारे में है। मानवता जिंदाबाद! आशा है कि हम इस खतरे को जल्द ही दूर कर देंगे। आपको प्यार और शुभकामनाएं।’

गौरतलब है की अभी हाल ही में बॉलीवुड गायिका Kanika Kapoor ने लंदन से लखनऊ लौटने के बाद कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। गायिका इस समय लखनऊ के एक अस्पताल में है, जिसके बाद वह किन-किनसे मिली है, इसकी ट्रेसिंग चल रही है। यह भी बताया जा रहा है कि Kanika Kapoor ने अपनी वापसी के बाद 100 से अधिक लोगों के साथ एक पार्टी में भाग लिया था।

इस बीच फिल्म इंडस्ट्री की सभी शूटिंग को रोक दिया गया है, यानी फिल्में, टीवी और डिजिटल की शूटिंग पूरी तरह से रोक दी गई है और सभी अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ तकनीशियन भी अपने घरों में ही हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

9 − one =