Honey Singh के नए गाने ने मचाया धमाल

Honey Singh
google

मशहूर रैपर YO YO Honey Singh के गानों के सभी बहुत बड़े फैन है। ज्यादातर लोगो को Honey Singh के पुराने से पुराने गानें अभी भी बहुत पसंद आते है। उनके गानों पर लोग न चाहकर भी झूम उठते है। काफी लम्बे समय से Honey Singh अपने गानों से दूर थे। बहुत लम्बे समय से उनका कोई गाना नहीं आया था। अब काफी लम्बे समय के बाद उनका एक नया गाना आया है। जो यू ट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

रिलीज होते सॉन्ग को मिले लाखो व्यूज

Honey Singh का नया गाना Loca सॉन्‍ग के रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग ने रिलीज होते ही सोशल मिडिया पर आग लगा दी। इस सॉन्‍ग की खास बात यह है कि एक बार फिर Honey Singh अपने उसी अवतार में नजर आ रहे हैं, जिस बात के लिए वो मशहूर हैं। बात करें गाने कि तो सॉन्‍ग अपलोड होने के कुछ ही घंटों के बाद लाखों व्‍यूज मिल गए।

लम्बे समय के पुराने लुक में नजर आये Honey Singh

Honey Singh ने इस सॉन्‍ग को काफी वक्‍त के बाद अपनी आवाज में गाया है। साथ ही इस म्‍यूजिक वीडियो का प्रोडक्‍शन भी Honey Singh ने ही किया है। आपको बता दें यह गाना बिल्‍कुल वैसा ही है जैसा पहले हुआ करता था। Honey Singh ने रिपीटेटिव वर्ड्स के साथ कुछ कमाल की बीट्स को जोड़कर एक बढ़िया पार्टी नंबर तैयार कर दिया है।

इस गाने में Honey Singh यॉट में लड़कियों से घिरे काफी हैंडसम और कूल दिखाई दे रहे हैं। लोका गाने के वीडियो में कभी मस्‍कुलर लुक के लिए सुर्खियों में रहे Honey Singh, एक बार फिर अपने बढ़े वजन और लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें हनी सिंह ने पिछले कुछ सालों में काफी वजन पुट ऑन किया है और वह अब अपने हर वीडियो में ऐसे ही नजर आते हैं. हालांकि हनी सिंह का यह सांग्‍ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

निर्भया केस के दोषियों की फांसी टलने पर भड़के Rishi Kapoor

लोका का अर्थ

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इस गाने में लोका शब्द का क्या अर्थ है। ज्यादातर गाने ऐसे होते है। जिनको हम सुन लेते है। मगर उसका अर्थ ही नहीं समझ आता। इसलिए आपको ‘लोका’ सॉन्‍ग को सुनकर यह जानने की उत्‍सुकता तो काफी हो रही होगी कि आखिर इस शब्‍द का मतलब क्‍या होता है। तो हम आपको बताते हैं दरअसल, यह स्‍पैनिश भाषा का एक शब्‍द है। स्‍पैनिश में लोका का मतलब क्रेजी होता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − four =