Ekta Kapoor ने मंदिर के भिखारियों को दिए पैसे, देखे विडिओ

Ekta Kapoor
google

भारतीय टीवी और फिल्मों की निर्माता व अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर Ekta Kapoor जो की अधिकतर अपने टीवी सीरयल्स को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरती रहती है और सोशल मिडिया पर भी एक्टिव रहती है। आपको बता दूँ की Ekta Kapoor के फैन्स काम हेटर्स ज्यादा है। लेकिन इस बात का Ekta Kapoor को कोई फर्क नहीं पड़ता। वे हमेशा अपने कामों पर ज्यादा फोकस करती है।

शायद यही कारण है की लोग उन्हें काम पसंद करते है और इसी कारण से वे ट्रोलर्स के निशानों पर भी रहती है। ट्रोलर्स को सिर्फ मौका चाहिए होता है किसी की भी खिल्ली उड़ने का। मगर इस बार Ekta Kapoor ने कुछ ऐसा किया है। जिससे उनके हेटर्स की बोलती बंद हो गई है। अब आप सोच रहें होंगे की आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया। तो आइये जानते है।

दरअसल अभी हल ही में फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी के इस्टांग्राम पर Ekta Kapoor का एक विडिओ शेयर किया है। जिसमें Ekta Kapoor मंदिर से बाहर आती है दर्शन करके। इस विडिओ में आप देख सकते है की उनके मन्दिर से बाहर आते है Ekta Kapoor के सामने एक बूढ़ी औरत भीख मांगने लगती है। तभी अचानक Ekta Kapoor अपने स्टाफ से उसे पैसे देने को कहती है।

इसी दौरान एक बूढ़ी औरत को पैसे देने के बाद दूसरी बूढ़ी भी आ जाती है। उसको भी Ekta Kapoor पैसे देने को बोलती है और आगे बढ जाती है। उनको आगे बढ़ता देख उनका स्टाफ बॉय बुढिया को पैसे देने से मना कर देता है। अब आप इस विडिओ से ये साफ अंदाजा लगा सकते है की हमेशा जो हम गलत समझते है दरअसल वो गलत नहीं होता। इसमें Ekta Kapoor की कोई गलती नहीं बल्कि गलती उनके स्टाफ बॉय की है।

Ekta Kapoor के करियर की शुरुआत

उनके इस विडिओ को देख कर कुछ लोग काफी अच्छे कॉमेंट कर रहें है तो वहीं कुछ लोग उनका मजाक बना रहें है। इसी के साथ अगर हम बात करें Ekta Kapoor के करियर की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच सीरियल शामिल है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि।इसके बाद उन्होंने जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे काफी अच्छे सीरियल्स भी बनाये।

Ekta Kapoor ने बॉलीवुड में भी दिखाया है जबरदस्त जलवा

उन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में क्रमशः कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा काॅटेज में काम किया। इसके बाद उन्होंने क्या कूल हैं हम के लिए काम किया जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही हीरो थे। इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की वे को-प्रोड्यूसर रहीं। मिशन इंस्तांबुल और ईएमआई लेना है तो चुकाना पड़ेगा में भी काम किया।

2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + 13 =