Tanushree Dutta पर कोर्ट ने लगाई एक और पाबंदी

Tanushree Dutta
google

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस Tanushree Dutta जो की ज्यादातर अपनी बेबाक बयानबाजी और दिग्‍गज एक्‍टर Nana Patekar पर नए-नए आरोप लगाने को लेकर सोशल मिडिया पर एक्टिव रहती है और सुर्खियां बटोरती रहती हैं। गौरतलब है कि महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ के खिलाफ अभियान में Tanushree Dutta ने अहम भूमिका निभाई थी।जैसा की हम सबको पता है की Tanushree Dutta ने Nana Patekar पर Horn ok please फिल्म के सेट पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।

लेकिन इस बार पासा पलट गया है। उनके साथ कुछ उल्‍टा हो गया है।आपको बता दूँ की इस बार Tanushree Dutta खिलाफ Nana Patekar के एनजीओ ‘नाम फाउंडेशन’ ने Tanushree Dutta पर 25 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा कर आरोप लगाया है। एनजीओ द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने Tanushree Dutta को प्रेस कॉन्फ्रेंस में Nana Patekar के नाम और फाउंडेशन के खिलाफ किसी भी तरह का आरोप लगाने से रोक लगा दी है।

मालूम हो की Tanushree Dutta कई बार Nana Patekar और उनके एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत दूसरे गंभीर कई आरोप लगाए है। ऐसे में हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में Nana Patekar और मकरंद अनासपुरे द्वारा साल 2015 में शुरु किए एनजीओ ने कहा है कि वह लगातार सूखे से प्रभावित इलाकों में किसानों की बेहतरी की दिशा की तरफ काम कर रहा है। लेकिन पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Tanushree Dutta ने जो आरोप लगाए हैं। उसकी वजह से उनके फाउंडेशन की प्रतिष्ठा को हानि हो रही है। इस दौरान Tanushree Dutta कोर्ट में अनुपस्थित रही। जिसके बाद न्यायमूर्ति एके मेनन ने एनजीओ को राहत प्रदान की है।

Kajol Devgn ने शेयर बेटी Nyasa की ये तस्वीरें,यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट

इसके साथ इस बारे में Tanushree Dutta ने अपनी सफाई देते हुए कहा है Nana Patekar के एनजीओ पर भी निशाना साधा था और कहा कि आपको क्लीन चिट मिल गई इसका मतलब ये नहीं कि आप निर्दोष हैं। एक्ट्रेस ने केस बंद किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जोकि अभी लंबित है। इसके बाद Tanushree Dutta ने कहा की वह जवाब दाखिल करने की प्रक्रिया में थी और वह फाउंडेशन के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करेंगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × one =