CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़े हुए आयुष्मान

Google

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ हुई हिंसा का मामला अब फैलता जा रहा है,जिसके चलते अब देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं । इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने कहा है की ”वह खुद एक स्टूडेंट रहे हैं और वह छात्रों के साथ हैं।

आयुष्मान ने किया ट्वीट

आयुष्मान ने ट्वीट कर लिखा :- स्टूडेंट्स जिस भी हालात से गुजर रहे हैं उसे लेकर बेहद दुखी हूं. मैं इसकी निंदा करता हूं. हम सभी को विरोध-प्रदर्शन करने का हक है. हमें अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल करने का हक है. हालांकि विरोध प्रदर्शन उग्र नहीं हो सकते. ऐसे प्रदर्शन नहीं होने चाहिए जिससे पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचे. मेरे प्यारे देशवासियों, ये गांधी की धरती है. चीजों को एक्सप्रेस करने के लिए अहिंसा हमारा हथियार होना चाहिए. लोकतंत्र पर भरोसा रखें ”

About Author