स्तन कैंसर कैसे होता है, लक्षण, कारण और बचाव

image source- google

स्तन कैंसर विश्व की एक बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रही है, दिन पर दिन यह समस्या बढ़ती जा रही है। महिलाओं को पता ही नहीं चल पता है की कब उनको स्तन कैंसर हो गया है और जब समस्या बिलकुल गंभीर हो जाती है तो उनको मालूम पड़ता है। आपको बता दें की कैंसर हमारे शरीर में अनियंत्रित रूप से कोशिकाओं के बढ़ने के कारण होता है। उसी प्रकार स्तन कैंसर भी स्तन में कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने के कारण होता है। स्तन कैंसर के लक्षणों को अगर शुरुआत में पहचान लिया जाये तो इसका इलाज सफल हो सकता है। स्तन कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण स्तन में गाँठ पड़ना अगर स्तन में गाँठ महसूस हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

स्तन कैंसर के लक्षण

  • स्तनों में गाँठ पड़ना
  • स्तनों के आकार में अचानक बदलाव आना
  • स्तनों में सूजन होना
  • स्तन के निप्पल का लाल हो जाना
  • स्तन के निप्पल से द्रव का बहना
  • स्तन की कोशिकाओं का टाइट होना

आपको भी नहीं पता होंगे ग्रीन-टी के ये फायदे और नुकसान

स्तन कैंसर के कारण

  • जो महिलाएं बच्चे नहीं पैदा करती उन्हें स्तन कैंसर होने की सम्भावना रहती है
  • जिन महिलाओं को अधिक उम्र में बच्चा होता है उनको स्तन कैंसर हो सकता है
  • स्तनपान को न कराना
  • वजन का अधिक होना
  • शराब का सेवन करना
  • ख़राब जीवन शैली

स्तन कैंसर से बचाव कैसे करें

  • शराब का सेवन न करें
  • गर्भ निरोधक गोलियों का अत्यधिक इस्तेमाल न करें
  • एक्सरसाइज नियमित रूप से करें
  • समय-समय पर अपने स्तनों की जांच कराते रहें

About Author