पश्चिम बंगाल के गवर्नर को दिखाए काले झंडे,CAA के विरोध में अन्य दल

jagdeep dhankar
image source - google

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकर का जाधवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता में छात्रों ने रास्ता रोका और काले झंडे भी दिखाए। बता दें गवर्नर जगदीप धनकर CAA का समर्थन कर रहे है वहीँ पश्चिम बंगाल की सीएम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA के विरोध में है। जिसकी वजह से गवर्नर और सीएम के बीच में मन-मोटाव भी है। खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकर को काले झंडे इसलिए दिखाए गए है क्योंकि वो CAA का समर्थन कर रहे है। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी कडप्पा ने भी कल एक जान सभा में कहा की वो नागरिकता कानून के खिलाफ है और इसको अपने राज्य में लागू नहीं करेंगे।

CAA : डिटेंशन सेण्टर क्या है जिसको लेकर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

मेरे होते लागू नहीं हो सकता कानून

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कई बार मोदी सरकार पर हमला बोल चुकी है। सीएम ममता ने कहा की CAA और NRC का वो सख्त विरोध करती है और किसी भी हाल में इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगी। सीएम ममता ने तो संयुक्त राज्य की निगरानी में जन मत करने तक को कहा था। citizen amendment act के विरोध में कांग्रेस,एसपी,एएपी,टीएमसी सहित अन्य पार्टियां है। कांग्रेस तो CAA दोनों सदनों में पास होने के बाद इंडिया गेट और राज घाट पर प्रदर्शन भी कर चुकी है। वहीँ शिव सेना जो बरसों से बीजेपी की साथी रही है, वो भी CAA को लेकर बीजेपी के साथ नहीं दिख रही है और राज्यों में बीजेपी लगातार चुनाव हारती जा रही है, ऐसे में नागरिकता कानून को पुरे देश में लागू करने में बीजेपी को मुश्किल हो सकती है।

About Author