अमेरिका के बाद अब भारत की इस बड़ी कंपनी ने TikTok को खरीदने का दिया ऑफर

tik tok
image source - google

Tik tok प्रतिबंध होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत ने 29 जून को टिक टॉक सहित 59 Chinese application पर प्रतिबंध लगाया था और इसके बाद 29 जुलाई को 47 अन्य चाइनीस अप्लीकेशन पर भी प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद कई और देश भी इस पर विचार कर रहे हैं।

वहीं America ने tik tok पर प्रतिबंध लगाने की जगह उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की और इसके लिए कंपनी को 45 दिनों का समय दिया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि Reliance Industry टिक-टॉक के भारतीय कारोबार को खरीदना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार टिक टॉक के CEO से रिलायंस के अधिकारियों ने मुलाकात की है और उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि अभी RELIANCE की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

चीनी कंपनी होने की वजह से TikTok के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई है। भारत के बाद अमेरिका और कई अन्य देश भी Chinese application पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में चीनी कंपनी के सामने एक ही ऑप्शन बचता है और वह है उस देश में खुद के कारोबार को बेचना।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 5 =