Bhoomi Pujan पर कोरोना संकट, पुजारी सहित 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

bhoomi pujan
image source - google । image by the indian express

Ayodhya में 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है पर उससे पहले ही ऐसी खबर आयी है जिससे Bhoomi Pujan कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है। दरअसल श्री राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

बता दें श्री रामलला की सेवा में 5 पुजारी है। जिनमे से एक प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास है और 4 सहियोगी पुजारी है, इन्ही में से एक Pradeep Das है। जिनकी रिपोर्ट Corona Positive आयी है। उन्हें घर में क्वारंटीन कर दिया गया है और बाकि पुलिसकर्मियों को भी Quarantine किया गया है।

Bhoomi Pujan मुहूर्त को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के सवाल उठाने पर अयोध्या में साधु संत नाराज

Ayodhya में भूमि पूजन के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। सावधानी बरतते हुए 200 लोगों का कोरोना Antigen test कराया गया था। जिसमे पुजारी सहित 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालाँकि Shri Ramlala की सेवा करने वाले बाकि पुजारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आयी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + 6 =