354 गावों तक पहुंचेगा बेहतर Mobile Network और इंटरनेट

mobile network

सीमा पर तैनात जवानों और उनके परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की 354 सामरिक महत्व के गावों में जल्द ही Mobile Network को मजबूत किया जायेगा। जिससे सेना के जवान अपने परिवार से बात कर सकें।

Ravi Shankar Prasad ने जानकारी दी की जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान,​ बिहार, उत्तराखंड में जो सामरिक महत्व के 354 गांव Mobile Network की कवरेज में नहीं हैं, वहां मोबाइल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की प्राथमिकता की योजना चल रही है। इसमें 337 करोड़ का टेंडर हो गया है।

पीएम मोदी ने किया 2300 km लंबी Optical Fibre का उद्घाटन, जानें क्यों ख़ास है ऑप्टिकल फाइबर ?

उन्होंने आगे कहा की हमारे सेना के जवान अपने परिवार से बात करना चाहते हैं, इसके लिए हमने जम्मू-कश्मीर में डिजिटल Satellite फोन टर्मिनल के लिए 1409 जगह की योजना बनाई है। इसमें 200 जगह पर VSAT लग चुका है और 183 जगह पर VSAT काम कर रहा है।

क्या है VSAT ?

Very Small Aperture Terminal (VSAT) ऐसी तकनीक है। यह एक Satellite संचार प्रणाली है। जिसका उपयोग घरेलू और व्यावसायिक Users के लिए किया जाता है। इससे टेलीकम्‍युनिकेशन और Internet connectivity रिमोट एरियाज और दूरदराज के क्षेत्रों में कराई जाती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + 6 =