सिद्धार्थनगर:बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश दिवेदी ने किया बाढ़ संभावित क्षेत्रो निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री एवं इटवा के विधायक डॉ सतीश दिवेदी ने इटवा क्षेत्र के गागापुर,बेतनार व असनहरा में हो रहे बाढ़ रोक थाम के कार्यो का किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे कुछ क्षेत्र ऐसे हैं उत्तरी छोर बूढ़ी राप्ती के किनारे भनवापुर ब्लाक के राप्ती के किनारे हर साल बाढ़ की संभावनाएं बनी रहती हैं।कई साल पहले भोजपुर और शाहपुर बांध बना था। बांध में 16 जगह गैप रह गया था जिसके कारण जैसे ही नदी का जल स्तर बढ़ता है बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है जिसके स्थाई समाधान के लिए सिंचाई विभाग की ओर से बांध के गैपो को भरने के लिए उत्तर प्रदेश की स्टेरिंग कमेटी ने पास कर दिया है।केंद्रीय जल आयोग के पास गया है प्रयास किया जा रहा है कि जल्दी इन गैपो को भर दिया जाएगा। जिससे बाढ़ की समस्या से निजात मिल सके।

रिपोर्ट -कृपा शंकर भट्ट

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 1 =