बाराबंकी : जैदपुर थाना का भाजपा विधायक ने किया खुलासा, मचा हड़कंप

Barabanki BJP MLA
Barabanki

बाराबंकी :-  बाराबंकी जिले का एक ऐसा थाना जहां तैनाती के लिए एक कॉन्स्टेबल से लेकर थानेदार तक एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं और भला हो भी क्यों ना, उस थाने पर पोस्टिंग के बाद पुलिस वाले अपनी अकूत संपत्ति जो जुटा लेते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बाराबंकी के जैदपुर थाने की। वही जैदपुर जो अफीम की खेती के लिए देश ही नहीं विदेश में भी जाना जाता है।

जैदपुर कस्बे को विदेशों में लोग अफीम हब के रूप में जानते हैं। लेकिन इस बार जैदपुर कस्बा नहीं यहां का थाना चर्चा में है। जहां तैनाती के बाद थानेदार से लेकर कॉन्स्टेबल तक अकूत संपत्ति के मालिक हो जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद कुमार अवस्थी के गंभीर आरोपों के बाद बाराबंकी के पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बाराबंकी : हमलावरों ने पिता और पुत्र को मारी गोली जिला, अस्पताल में भर्ती…

शरद अवस्थी ने जैदपुर थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल और धनंजय सिंह समेत वहां तैनात कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह और मोहम्मद शाहनवाज पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शरद अवस्थी ने पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी को बाकायदा पत्र लिखकर इन सभी की शिकायत की है। शरद अवस्थी ने आरोप लगाया कि जैदपुर थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल ने वहां जमकर लूट-खसोट करके अकूत दौलत इकट्ठा की है।

उसी कमाई से बघेल लखनऊ में अपना पांच करोड़ का आलीशान बंगला बनवा रहा है। इसके अलावा दूसरे प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह भी जमकर कमाई कर रहे हैं।

बाराबंकी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा ढोंगी बाबा

शरद अवस्थी ने बताया कि तीनों कॉन्स्टेबल मार्च महीने में हुए ट्रांसफर के बाद भी जैदपुर थाने में ही जमे रहे और वहां की जनता को प्रताड़ित करके कमाई कर रहे हैं। उनके मुताबिक एसपी द्वारा किए गए तबादले में कांस्टेबल गजेंद्र सिंह का तबादला फतेहपुर, कांस्टेबल सर्वेश सिंह का तबादला घुंघटेर और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहनवाज का तबादला जहांगीराबाद थाने पर हुआ था। लेकिन यह तीनों जैदपुर थाने पर ही काम कर रहे थे। इन कांस्टेबलों को अमरेश सिंह बघेल और धनंजय सिंह अपनी शह दिए हुए हैं और सभी की मिलीभगत से यह गोरख धंधा चल रहा है।

शरद अवस्थी ने डीजीपी को लिखे पत्र में सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इनकम टैक्स विभाग से सभी की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है। हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद अब इन कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 3 =