Baaghi 3 Movie Review: फिल्म में दिखा Tiger shroff का धमाकेदार एक्शन

Baaghi 3

Baaghi 3 Movie Review: जिस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से लम्बे समय से इंतजार था। आखिरकार वह फिल्म रिलीज हो गई है। Baaghi 3 Tiger shroff की सुपरहिट फ्रेंचाइजी है, जिसका एक्शन हर बार नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाता है। लेकिन कहानी उसके साथ एक लेवल नीचे भी आ जाती है। ऐसा ही कुछ अहमद खान के डायरेक्शन वाली Baaghi 3 के लिए भी कहा जा सकता है।

Tiger Shroff, Shraddha Kapoor and Ritesh Deshmukh की फिल्म में एक्शन जहां जबरदस्त अंदाज में नजर आता है वहीं कहानी ने फिल्म की जान ही निकालकर रख दी है। Tiger Shroff का खतरनाक अंदाज Shraddha Kapoor का ग्लैमरस लुक और Riteish Deshmukh का डर भरा चेहरे के साथ Baaghi 3 ने लोगो का दिल जीत लिया है।

अब इस फिल्म के बारें में इतना सब कुछ सुनकर आपका मन तो जरूर हो रहा होगा की ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। लेकिन आपके मन में ये भी वहम होगा की कहीं आपका पैसा न बर्बाद हो जाये इस फिल्म के चक्कर में इस लिए फिल्म देखने से पहले फिल्म का रिव्यू पढ़ना बहुत जरुरी है। तो आइये जानते है फिल्म का रिव्यू कैसा है।

फिल्म की कहानी

Baaghi 3 की कहानी रॉनी यानी Tiger Shroff और उसके भाई विक्रम यानी Ritesh Deshmukh की है। रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है। विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है। एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है।

इस तरह डायरेक्टर ने एक्शन का तूफान लाने की कोशिश की है। अहमद खान ने टाइगर की शानदार बॉडी, हैरतअंगेज स्टंट और बेजोड़ फाइटिंग का जबरदस्त कॉकटेल पेश किया है, लेकिन इस चक्कर में वह कहानी का नमक फिल्म में सही से डालने में चूक गए, और यही बात फिल्म के लिए सबसे बड़ी कमजोर बनकर सामने आती है. हालांकि एक्शन देखकर भी कई हॉलीवुड फिल्मों की यादें ताजा हो जाती है।

पढ़े फिल्म का रिव्यू

Baaghi 3 में एक्टिंग की बात करें तो Tiger shroff एक्शनकिंग है। वॉर और बागी 2 में अपने हाथ अच्छी तरह से दिखा चुके हैं। इस बार भी वह जोरदार एक्शन अंदाज में हैं और रॉनी के सिक्स पैक ऐब्स, चेहरे पर किसी को भी धूल चटाते समय कोई भाव न आना, फिल्म में उनकी खासियत है। लेकिन कमजोर डायलॉग और कहानी सारे किए कराए पर पानी फेर देते हैं। Shraddha Kapoor के लिए कुछ एक्सेप्शनल नहीं है, जितना काम उन्हें मिला है, सही से किया है। रितेश देशमुख भी ओके हैं, और कुछ भी यादगार नहीं कर पाते हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिपॉन्स

दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिए है किसी ने कहा की फिल्म की कहानी में नहीं एक्शन में दम है। तो वहीं किसी ने पूरी फिल्म को धमाकेदार बताया है। Baaghi 3 का म्यूजिक एवरेज है, कहानी कमजोर है, डायलॉग भी बेहद बचकाने हैं। इस तरह बागी 3 में अगर कुछ देखने वाला है तो वह सिर्फ टाइगर श्रॉफ के एक्शन हैं, और उनके एक्शन को लेकर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। ऐसे में ‘बागी 3 को बचाने का पूरा दारोमदार Tiger shroff और उनके एक्शन के कंधों पर ही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × five =