हिंसा को लेकर 327 FIR दर्ज व 1113 गिरफ्तार, 5558 पर कार्रवाई

arrest
google

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन पर लगातार कार्यवाई की जा रही है। प्रदेश भर में अबतक कुल 327 मुक़दमे दर्ज किये जा चुके हैं। हिंसा में शामिल लोगों में अब तक 1113 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चूका है जबकि 5558 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। प्रदेश में हुई हिंसा के दौरान अबतक 19 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 288 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनमे 61 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान 647 खोखे, 69 जिंदा कारतूस और 35 देसी तमंचे बरामद किया है।

फिर से बौखलाया पाकिस्तान,CAA पर इमरान की भाषा बोले शाहिद अफरीदी

प्रदेश में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी नज़र रखी जा रही है। पुलिस ने अबतक सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों में 124 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 93 एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने अबतक सोशल मीडिया पर 19409 पोस्ट के खिलाफ कार्यवाई करते हुए ब्लॉक कर दिया है जिनमे ट्विटर की 9372 प्रोफाइल, फेसबुक की 9856 प्रोफाइल तथा यूट्यूब की 181 प्रोफाइल हैं जिन्हे बंद किया गया है।

About Author