आनंद कुलकर्णी को बनाया गया एसएसपी ई ओ डब्ल्यू

anand_kulkarni
image source google

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार इस समय ज्वलंत मुद्दे यूपीपीसीएल पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं। साफ तौर पर इस घोटाले को पूरी तरीके से बेनकाब करने के लिए ईओडब्ल्यू में एक तेजतर्रार और इमानदार आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। सरकार की तरफ से ईओडब्ल्यू की कमान अब आनंद कुलकर्णी के हाथ में सौंपी गई है।

आपको बता दें कि यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले की जांच में तेजी आती दिख रही है। मामले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा के साथ दो अन्य अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं और तीन-तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं अब योगी सरकार ने आईपीएस आनंद कुलकर्णी को एसएसपी ईओडब्ल्यू बना दिया है।

कुलकर्णी की अगुवाई में अब इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू करेगी। बात दें हाल ही में आनंद कुलकर्णी को वाराणसी के एसएसपी पद से हटाया गया था और उसके बाद आनंद कुलकर्णी को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके बाद सरकार को उम्मीद है कि इस प्रकरण में कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा।

About Author