अमेरिका में 20 लाख हुए कोरोना मरीज, मृतकों की संख्या एक लाख से ज्यादा

usa covid-19
image source - google

कोरोनावायरस इस समय दुनिया के लगभग 200 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है और इनमें लगातार संक्रमित और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देश अमेरिका है। जहां पर इस समय कोरोना के 20 लाख 45 हजार 715 मरीज हो गए हैं और 114151 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं अभी तक 788881 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ही 400607 कोरोनावायरस है और 30603 लोगों की मृत्यु हुई है। उसके बाद न्यू जर्सी 167000 192 संक्रमित व 12369 की मृत्यु फिर कैलिफोर्निया 136034 संक्रमित व 4772 की मृत्यु। वेरी नाइस 129212 संक्रमित, मैसाचुसेट्स 103889 संक्रमित हैं। अमेरिकाा के यह पांच राज्य कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

कोरोना से ट्रंप की कुर्सी पर खतरा

अमेरिका में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रंप सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप सरकार की आलोचना कर चुके हैं।

ट्रंप का चीन पर आरोप

वहीं इन सब के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को जिम्मेदार मानते हैं और शुरुआत से ही इसके लिए चीन की आलोचना करते आ रहे हैं। चीन के साथ डब्ल्यूएचओ भी ट्रंप के निशाने पर है। ट्रंप के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी आदि देश भी चीन के विरोध में खड़े हो गए हैं और इस वायरस के फैलने की वजह जानने के लिए जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × one =