आलमबाग – चंदन नगर मार्केट में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली दुकानें

fire system
Google

लखनऊ आलमबाग के चंदन नगर मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी व दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया। इस घटना में जनहानि नहीं हुई है पर मार्केट में स्थित कई दुकानें इसकी चपेट में आकर जलकर राख हुई हैं।

यूपी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, तबलिगी जमात पर होगी कार्यवाही

थाना प्रभारी आलमबाग राजीव द्विवेदी ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से पूरी मार्केट बंद थी। इसलिए आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। गनीमत यह रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया और मार्केट में स्थित अन्य दुकानों को हानि नहीं हुई। अन्यथा इस आग की चपेट में और भी दुकानें आ सकती थी और नुकसान काफी बड़ा होता।

हजरतगंज में भी हुआ था कल एक हादसा

कल लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में एक पुरानी बिल्डिंग का थोड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। गनीमत यह रही कि लॉकडाउन की वजह से पूरा एरिया सुनसान था। जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई। लेकिन इमारत के मलबे के नीचे कुछ वाहन दबकर टूट-फूट गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी के द्वारा मार्ग से मलबे को हटवाया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 1 =