सोनभद्र : आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाएं झुलसी…

scorched two women
Sonbhadra

सोनभद्र :। घोरावल थाना क्षेत्र इलाके के बहेरी ,कड़िया और तेंदुआ गांव में तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से 6 महिलाएं झुलस गयी। जिनको आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी घोरावल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित महिलाओं की माने तो घर में खाना बनाते समय अचानक आकाशी बिजली गिरी जिससे एक ही परिवार की दो महिलाएं झुलस गई जबकि अन्य 4 महिलाएं कड़िया और तेंदुआ गांव की हैं सीएससी घोरावल के डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि कुल 6 महिलाएं घायल अवस्था में सीएससी घोरावल में लाई गई हैं,जो आकाशी बिजली के गिरने से घायल हुए हैं और सब का इलाज यहां पर किया जा रहा है।

दरअसल इन क्षेत्रों में बड़े-बड़े टावर होने के वावजूद भी विद्युत तड़ित नही लगाए जाने के कारण इन क्षेत्रों में अक्सर आकाशी बिजली गिरती है। जिससे लोग या तो गंभीर रूप से घायल होते हैं या दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत भी हो जाती है।

सोनभद्र के म्योरपुर, बभनी, चोपन और घोरावल थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से अक्सर बड़ी घटनाएं होती रहती हैं बावजूद इसके इन क्षेत्रों में विद्युत तड़ित की व्यवस्था ना होने की वजह से यह घटनाएं होती रहती हैं।

हालांकि इस मामले में सीएससी घोरावल के अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि कुल 6 महिलाएं विद्युत तड़ित से घायल होकर सीएससी में इलाज के लिए आई हैं और इन सभी लोगों का इलाज यहां पर किया जा रहा है इनमें दो महिलाएं बहेरी, दो महिलाएं कड़िया और दो महिलाएं तेंदुआ गांव की है ।

रिपोर्ट :- प्रवीण पटेल

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × three =