मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की कार्यवाही में फिर नपे 600 अधिकारी

Google

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति अभी तक बरकरार रखी है जिसके तहत आए दिन अधिकारियों के तबादले से लेकर उनके रिटायरमेंट हो रहे हैं इसी के चलते योगी आदित्यनाथ ने अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बार फिर से 600 अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए 200 अफसरों को जबरन रिटायर कर दिया और 4 सौ अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की ।

आगरा दौरे पर आज जायेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

अबतक 600 अफसरों पर CM ने की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति में अबतक 600 अधिकारी नप चुकें हैं। जिसमे से ऊर्जा विभाग के करीब 170 अधिकारी नपें हैं ,गृह विभाग के 51 अफसर ,परिवाहन विभाग के 37 और राजस्व के 36 अफसर ,श्रम विभाग के 16 अफसर कमर्शियल टैक्स के 16 अफसर , PWD के 18 अफसर व बेसिक शिक्षा विभाग के 26 अधिकारी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा 200 अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है।

 

About Author