विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद,खड़े हुए ये 5 सवाल

कानपुर गोलीकांड के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार पकड़ा ही गया मध्य प्रदेश की पुलिस ने उसे उज्जैन महाकाल मंदिर से धर दबोचा ।

लेकिन गैंगस्टर विकास दुबे की इस गिरफ्तारी के बाद मन में कई सवाल भी पनपने लगे हैं ।आपको बता दें विकास दुबे के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम था और उसके पीछे दस राज्यों की पुलिस पड़ी हुई थी ।

आरोपी को लेकर 5 ये बड़े सवाल…

  1. फरीदाबाद से उज्जैन का सफर आखिर कैसे किया विकास दुबे ने ?
  2. ऑटो से सवारी करके और ऑटो नंबर जारी होने के बावजूद क्यों नही पकड़ा गया यूपी की सीमा के भीतर विकास दुबे ?
  3. लगभग 790 किलोमीटर का सफर यूपी पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद कैसे किया विकास दुबे ने ?
  4. कानपुर प्रकरण के बाद गिरफ्तार हुए मुखबिर पुलिस कर्मियों के बाद भी किसने की विकास दुबे की मदद ?
  5. अचल संपत्ति पुलिस के कब्जे में होने के बावजूद कौन कर रहा था उसकी फाइनेंशियल मदद ?

सभी बैंक खाते कानपुर प्रकरण के बाद कर दिए गए थे सील ।

साथियो के एनकाउंटर के बावजूद भी विकास दुबे को नही था यूपी पुलिस का ख़ौफ़ ।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven − seven =