भारत की चीन को एक और झटका देने की तैयारी, Chinese Apps के साथ 275 apps सरकार की नजर में

275 chinese application
image source - google

भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है और China पर India के अलावा कई देश जासूसी और डाटा चुराने का आरोप लगा चुके हैं। इसलिए भारत राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती है।

National Security को देखते हुए ही पिछले महीने भारत सरकार ने TikTok सहित 59 chinese application को बैन किया था। अब एक बार फिर भारत सरकार ने 275 chinese application की List तैयार की है। इस सूची में दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम PUBG (PLAYER UNKNOWN BATTLEGROUND) भी शामिल है।

भारत सरकार इन सभी Chinese application की जांच करेगी कि ये एप्लीकेशन DATA गोपनीयता को कितना सुरक्षित रखते हैं। यदि सरकार को पता चलता है कि यह किसी व्यक्ति की गोपनीयता को सुरक्षित नहीं रखते और साझा करते हैं तो इन्हें Ban किया जा सकता है।

TikTok, Share it, UC Browser समेत 59 Chinese applications ban

यदि भारत इन सभी 275 application को बैन करता है तो यह चीन के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। फिलहाल अभी इनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि सरकार कौन-कौन से Chinese application को बैन कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − three =