एडीजी ने लिया सुलतानपुर जेल की बैरकों का जायज़ा

adg sultaanpur

उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में नोडल अफसर एडीजी पीयूष आनन्द ने सुल्तापुर की जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। इन सभी अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक जिला सुलतानपुर की जेल का मुआइना किया और बैरकों में जाकर वहां की स्थितियों का पूरा जायजा लिया। अधिकारियों ने कई बैरकों की तलाशी लिया और जेल के अन्य स्थानों की बारीकी से जांच किया।

एडीजी आनंद पीयूष ने जेल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत किया। बातचीत के दौरान एडीजी ने सुल्तानपुर जिले में सिपाहियों की कमी को लेकर उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि सुल्तानपुर को लगभग पौने दो सौ सिपाही दिए जाएंगे और ट्रेनिंग के बाद जिले में इनकी तैनाती होगी। एडीजी ने जिले में बढ़ रहे समैक के धंधे को काबू करने के लिए एसपी हिमांशु कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस की ढांचागत समस्या और संसाधन में बढ़ोतरी के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुल्तानपुर कोतवाली में आवास निर्माण और बैरक की व्यवस्था को और ज़्यादा बेहतर करवाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सुल्तानपुर जिले में और भी थाने खोलने पर रहा विचार किया जा रहा है।

About Author