अपर मुख्य सचिव गृह ने की वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा।

  • लगातार हत्या और लूट की घटनाओ के बाद अवनीश अवस्थी ने लगाई अधिकारियों की क्लास।
  • अवनीश अवस्थी की पाठशाला में मोदी जी के संसदीय क्षेत्र के अधिकारी।  

एक तरफ जहाँ डीजीपी लखनऊ में कानून व्यवस्था का पाठ पुलिस कर्मियों को पढ़ा रहे थे। वही दूसरी तरफ वाराणसी में ठेकेदार की दिन दहाड़े हत्या से कानून व्यवस्था की कलई खुल गयी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के बड़े अधिकारियों की क्लास लगाकर उनके पेंच कसने का काम किया था। और इसकी कमान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के हांथो में थी। अवनीश अवस्थी वाराणसी में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लूट, तथा हत्या जैसी घटनाओ पर समीक्षा करते नजर आये। जिससे जिले के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

कानून व्यवस्था समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिले के आला अधिकारियों संग समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। वाराणसी हम लोग का केंद्र है इसलिए वाराणसी में क्राइम कंट्रोल हो, इस पर हमारा फोकस है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक व्यवस्था से दो-चार न होना पड़े और उन्हें सुरक्षित माहौल मिल सके इसके लिए हम लोग ने बैठक पर व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्देश दिए हैं।

About Author