प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सचिव पर 20,000 घूस मांगने का आरोप

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सचिव पर 20,000 घूस मांगने का आरोप लगाया गया है। घटना राजधानी के मलिहाबाद ब्लाक के ग्राम सभा रुसेना मजरे जगातीखेड़ा गाँव का मामला है। जहां ग्रामसभा रूसेना मजरे जगाती खेड़ा गांव निवासी केशन द्वारा सचिव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 20,000 रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया गया है। 

वहीँ पीड़ित द्वारा सचिव पर आरोप लगाया है की प्रधानमंत्री आवास पास करने के लिए 20000 रुपए घुस माँगा गया है। व घुस देने से मना करने पर प्रधानमंत्री योजना से नाम काटने की धमकी दिया है। केशन का पूरा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। परिवार को रिश्तेदार के घर में रखकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। केशन के मुताबिक सचिव संजय ने घूस देने से मना करने पर कहा तुम यहां रहते ही नहीं हो यह आरोप लगाकर तुम्हारा नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची से काट दूंगा।

पाक विदेश मंत्री ने कहा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मुझे लिखा पत्र

असहाय केशन विकलांग बेटे और बेटी को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा  है। केशन ऐसे रिश्वतखोर लोगों के खिलाफ कब होगी कड़ी कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी सहित आला अफसरों से केशन ने की शिकायत केशन बोला आवास नहीं मिला तो दे दूंगा जान।

About Author