दिनदहाड़े पैसे लूटकर भागने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

image source -google

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गाँव मे स्थित पेट्रोल पम्प पर ग्राहक सेवा केन्द्र से 4 सितम्बर 2019 को दिन दहाड़े दो लाख चालीस हजार रुपये के लूट का खुलासा पुलिस ने किया है ।बता दे की बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में कुछ डकैतों ने धावा बोल साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद एसपी ने स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को लगाते हुए घटना का जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था।

UPPCL PF घोटाला- पूर्व एमडी एपी मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने आज इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका फर्दाफाश किया है। बात दे की आरोपियों के पास से 58 हजार रुपये नकद,एक बाइक ,एक मोबाइल ,एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है की गिरफ्तार लुटेरे सगे भाई हैं। इस दोनों आरोपियों ने इस घटना के पहले बिहार प्रान्त के सारण जिले में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था । इस समंध में एसपी ने बताया कि यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती थी। पर पुलिस की टीम ने आज इसका पर्दाफाश कर ही दिया है। इसके लिए इन्हें अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन और आई जी गोरखपुर रेंज ने 25 हजार रुपये पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है ।

About Author