सुतली बम बनाते समय हादसा, 1 की मौत तथा 2 घायल

kanpur bomb accident
  • घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया
  • धमाके के बाद पूरा घर बुरी तरह से हो गया क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सुतली बम बनाते समय हादसा हो गया जिसमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दीपावली का त्यौहार नज़दीक आ रहा है और धूम धाम से इस त्यौहार को मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। दीपावली के मौके पर तरह तरह के बम और पटाखे बनाए तथा बेचे जाते हैं।

कानपुर में बिधनू के द्विवेदी नगर में यह घटना हुई है जहां एक घर में पटाखे बनाए जा रहे थे। सोमवार को इस घर में एक सुतली बम फट गया जिससे पूरा इलाका दहल गया। धमाके के बाद घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज़ सुन कर मोहल्ले के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। बम फटने के बाद बारूद की महक से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण सहित पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुँच गया है। पुलिस इस हादसे की छानबीन करने में जुट गई है।

About Author