मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के जांबाज जवानों को ABVP कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजली

ABVP workers pay homage
Etawah

इटावा:। कानपुर बिकरू गांव में शातिर अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गए पुलिस द्वारा अपराधियों से हुई मुठभेड़ में सी.ओ.सहित 8 पुलिस के जांबाज जवान शहीद हो गए। इस हृदय द्रवित कर देने वाली घटना को लेकर ABVP इटावा जिले के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर शाम को 6 बजे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी एवं सरकार एवं प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की एवं शहीद पुलिस के जवानों के परिवार को मुवाबजा देने की मांग की।

कार्यकर्ताओं शहीद हुए जवानों को चार्ट पेपर पर नाम लिखकर क्रमबद्ध तरीके से श्रद्धांजली दी एवं शहीद पुलिस जवान अमर रहे व अपराधी मुर्दाबाद के नारे लगाए।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विभाग संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि~यह घटना हृदय को द्रवित कर देने वाली है,किन्तु ह में गर्व है कि वर्तमान समय में पुलिस प्रशासन पूर्णतः अपराध व अपराधी दोनों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके लिए जान की बाजी भी लगा दे रहे हैं।

प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि~वर्तमान समय में जहां एक ओर हमारे सैनिक सीमा पर चीन की रणनीति को मात दे रहे है,डॉक्टर corona योद्धा बन गए है,वहीं दूसरी तरफ उ.प्र. पुलिस प्रशासन प्रदेश में फैले अपराध व अपराधियों से लड़ रही है और उनसे समाज को मुक्त बनाने का कार्य कर रही है कानपुर का बिक रू कांड में 8 पुलिस कर्मियों शहीद होना इसका जीता जागता प्रमाण है।

विभाग संयोजक मृतुन्जय चौधरी व जिला प्रमुख डॉ पद्मा त्रिपाठी ने कहा कि~वर्तमान पुलिस प्रशासन अपराधियों के गढ़ को समाप्त करने में लगी है,और आम जनमानस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मोड़ पर खड़ा है,हमारी सरकार से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों के परिवार को मुवाबाजा दिया जाए एवं इसके अतिरिक्त हर जरूरी परिस्थितियों से उन्हें लड़ने व सफल होने हेतु सभी विकल्प दिए जाएं।

इस दौरान:~जिला संयोजक हिमांशु तिवारी,तान्या मिश्रा, चित्रा परिहार,विशाखा मिश्रा,मालिनी,गायत्री बाजपेई,ज्योति विश्वकर्मा,अभिषेक राठौर,अक्षय प्रताप,अंशुमान वर्मा,पवन चौधरी,प्रशांत शर्मा,सूरज,यश,शनि,पवन श्रीवास्तव,सत्येन्द्र,नितिन चौहान,रामजी तिवारी,अभय सोलंकी,आदित्य ओझा,वैभव शुक्ल आदि कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट:-चंचल दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + six =