कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया अबुल कलाम आजाद का जन्मदिवस

google

मौलाना अबुल कलाम आजाद का 11 नवम्बर को जन्मदिवस होता है। अबुल कलाम आजाद की जयंती के मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मौलाना आज़ाद की फोटो पर माला चढ़ाया और उनको याद किया।

गुरुनानक जयंती पर बंद रहेंगे सभी स्कूल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने माल्यार्पण करने के बाद बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री थे और उनका एक गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि “मौलाना अबुल कलाम आजाद ने एक ऐसी शिक्षा प्रणाली बनाई थी जिसमे सभी धर्म और जाति के लोगों को बराबर से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला”। अजय कुमार लल्लू ने उम्मीद करते हुए लोगों से कहा कि “आज का युवा मौलाना आजाद के बताए हुए रास्ते पर चल कर देश की उन्नति और विकास में अपना अहम योगदान देगा”।

About Author