सर्दी का टूटा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, स्कूलों में अवकाश घोषित

winter
google

सर्दी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और उत्तर प्रदेश के आगरा में ठंडक का 9 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। 12वीं तक सभी स्कूल और कालेज की छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं। आगरा में शनिवार के बाद रविवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री कम दर्ज किया गया और यह 10.1 डिग्री रहा। आगरा में 9 साल पहले 19 जनवरी 2010 को अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री तक दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री पर रहा।

आगरा के जिला प्रशासन ने ज़बरदस्त सर्दी को देखते हुए 30 और 31 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्‍कूल बंद करवा दिया है साथ ही कहा है की आदेश का पालन ना करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।

आवारा पशुओं को सर्दी से बचने के लिए किये जायेगे जरूरी इंतजाम

मौसम विभाग ने भी नए साल पर बारिश के आसार जताते हुए कहा है कि 1 से 3 जनवरी तक बारिश हो सकती है। रविवार को सुबह के समय घना कोहरा होने के साथ ठंडी हवाएं भी चलीं और 9:00 बजे तक दृश्यता 50 मीटर तक रही। अधिकतम आद्र्रता 100% तक होने से काफी ज़्यादा सर्दी बढ़ गई।

About Author