चेन्नेई एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिला 71.5 लाख रूपए का सोना व ईरानी केसर

gold
image source-ANI

चेन्नेई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम आयुक्त की चेकिंग करने के दौरान 1.8 किलो सोना मिला जिसकी कीमत भारत में 71.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी के पास से 26.5 किलोग्राम ईरानी केसर भी मिला है। जिसकी कीमत 63.6 लाख रुपये है। आरोपी इस सोने को रबर के रूप में किये हुए थे और अपनी कमर पर बेल्ट के अंदर इसे छिपा रखा था। इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है और तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

चेन्नेई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इससे पहले भी 3 लोग गिरफ्तार किये गए थे। उनके पास से सोना-चांदी नहीं बल्कि सांप और कई प्रजाति की छिपकली,ड्रैगन जो की छिपकली की ही एक प्रजाति है, आरोपियों के पास से मिले थे। इनकी कीमत भी लाखो रूपए थी।

About Author